Published On : Mon, May 26th, 2014

गोंदिया : छोटी सी बात को लेकर दोस्त की निर्मत हत्या


हत्यारे दोस्त की तलाश जारी

गोंदिया

तिरोड़ा तहसील के ग्राम टिकारामटोला में किराये का कमरा लेकर रह रहे दो दोस्तों के बीच 24 मई की शाम 6.35 के दौरान मामूली सी बात को लेकर में कहासूनी हो गई. छोटी सी बात को लेकर एक दोस्त ने दुसरे के सिर पर लाठी से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया.

बताया गया कि मध्यप्रदेश के जिला सिद्धी ग्राम शिवपुरवा त गोपदशा निवासी दो मित्र कुछ दिनों पूर्व अदानी पावर प्लांट पर काम करने हेतु आये थे. तथा दोनों ग्राम टिकारामटोला में किराये से कमरा लेकर रह रहे थे. घटना दिवस के दिन काम पर जाने को लेकर दोनों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया. सुरेंद्र कालु साकेत नामक युवक ने डियुटी जाने से इंकार किया. तो वहीं दुसरी ओर गुस्साये आरोपी दिनदयाल राधेश्याम रावत उम्र (27) ने अपने ही मित्र के सिर पर लाठी से वार कर उसकी निर्मम हत्या कर दी. उक्त घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारा दोस्त वहां से फरार हो गया. लाठी की चोट इतनी गंभीर थी कि सुरेंद्र की घटनास्थल में ही दर्दनाक मौत हो गई. फिर्यादी नसीम पठान रहीम पठान की शिकायत के आधार पर फरार आरोपी दिनदयाल रावत के खिलाफ तिरोड़ा थाने में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. जहां आगे की जांच पुलिस उपनिरिक्षक रायपुरे कर रहे है.

Advertisement
Representational Pic

Representational Pic

Advertisement
Advertisement
Advertisement