Advertisement
गोंदिया
राष्ट्रवादी कांग्रेस नेता अशोक (गप्पू) गुप्ता फैन्स क्लब तत्वधान में आज ईदुल फित्र के पाक पुरखुलुस के मोके पर सभी मुस्लिम भाइयो को ईद की मुबारक बात दी गई एक – दूसरे से गले मिलकर भाईचारे की मिसाल कायम की. बड़ी संख्या में ईदगाह पहुचे मुस्लिम भाइयों को इस दौरान मिठाई बांटी गयी व अशोक (गप्पू) गुप्ता ने गुलाब का फूल भेट किया तथा उनसे गले मिलकर दिली मुबारकबात दी.
विशेष उलेखनीय है की ईदगाह परिसर में ईद के बाद गले मिलने का नजारा बड़ा दिलकश दिखाई दिया. सभी गले मिलकर एकरूपता का परिचय दे रहे थे. इस अवसर पर अशोक(गप्पू) गुप्ता, संजू खैरे, विनायक खैरे, शेरू बैस, राजेश चाफेकर, पप्पू पटले, सतिश चौरसिया, अनिश शेख, कदीर शेख,इलीयास कागदी आदि उपस्थित थे.
Advertisement