दस लाख के नुकसान का अनुमान
गडचिरोली
तेंदूपत्ता से लदे एक ट्रक का बिजली के तारों से स्पर्श होने से लगी आग में ट्रक सहित पूरा तेंदूपत्ता जलकर खाक हो गया. आज दोपहर को जिमलगट्टा में हुई इस घटना में करीब 10 लाख का नुकसान हुआ है.
आंध्रप्रदेश के तेंदूपत्ता ठेकेदार सैयद इसरानी का देचलीपेठा में तेंदू यूनिट है. वहीं से ट्रक क्रमांक एमएच 34 एबी 7288 से तेंदूपत्ता लाते समय जिमलगट्टा के बस स्टॉप के निकट ट्रक से बिजली के तार छू गए. इसमें तेंदूपत्ता से लदा ट्रक भी जलकर खाक हो गया. इस घटना में 10 लाख के नुकसान का अनुमान लगाया गया है. यह ट्रक अमोल रापेल्लीवार का बताया जाता है.