खामगांव
11 वर्षीय एक छात्र की पानी क़ी टंकी में गिर जाने से मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार चिखली तहसिल के शेलूद की शमानंद शिक्षक कॉलोनी में रहनेवाला वंश गंवाई 13 जुलाई की सुबह 8 से 9 बजे के दरमियान घर के पीछे वाले हिस्से में बनी टंकी में गिर पड़ा. उसे टंकी से निकालकर अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. चिखली पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है.

File pic
Advertisement








