Advertisement
खामगांव
स्कुल में घुसकर छात्र के साथ मारपीट करने की शिकायत अभिभावक द्वारा किए जाने के बाद एक शख्स के विरुद्ध मामला दर्ज़ किया गया है. जानकारी के अनुसार स्थानिक बालापुर फैला के निलेश मंसाराम पहुरकर (35) का बेटा अजय(11) जे.व्ही मेहता हायस्कूल में पढाई करता है. उन्होंने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज़ कराई है की कल रमेश अवचार नाम के शख्स ने अजय से स्कुल में बिना वजह मारपीट की. पुलिस ने भादवि की धारा 323 के तहत गुनाह दाखिल किया है.
file pic
Advertisement