Published On : Sat, May 31st, 2014

खापरखेड़ा : अधिक्षक अभियंता को निलंबित करने की मांग


सरकारी वाहन का हो रहा दुरुपयोग, मुख्यालय में नहीं रहते अधिकारी

खापरखेड़ा

खापरखेड़ा औष्णिक विद्युत केंद्र में कार्यरत अधीक्षक अभियंता एच एच रंगारी की वाहन जांच कर दोषी पाए जाने पर कठोर कानूनी कार्रवाई कर पद से हटाने की मांग भाजपा युवा मोर्चा के सावनेर तालुका मीडिया प्रभारी प्रमुख बंडूभाऊ चौरागड़े ने की है.

Advertisement

बंडूभाऊ चौरागड़े का आरोप है की महाजेनको अभियंता रंगारी अपने पद का दुरूपयोग कर रहे हैं. बंडूभाऊ चौरागड़े के मुताबिक़ रंगारी क़ानून को ताक पर रखकर सरकारी वाहन का सरेआम उपयोग कर रहे है. चौरागड़े ने जानकारी देते हुए कहा की 26 मई को रंगारी के पिता नागपूर से खापरखेड़ा घर वापस जा रहे थे जिस गाडी का एक्सीडेंट हो गया था लेकिन कोई मामला दर्ज़ नहीं किया गया. इसकी वजह ये है की रंगारी के पिता जिस गाडी से रंगारी के पिता सफर कर रहे थे वो सरकारी गाडी थी. दुर्घटना के वक्र रंगारी खापरखेड़ा कार्यालय में मौजूद थे. बंडूभाऊ चौरागड़े के मुताबिक़ रंगारी की गाडी रोज़ 40 से 50 की मी चलती है जब की कार्यालय 1 की मी की दूरी पर है. रंगारी सरकार की तिजोरी को लाखों का चुना लगा रहे है ऐसा आरोप बंडूभाऊ चौरागड़े ने लगाया है.

Representational Pic

Representational Pic

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement