सरकारी वाहन का हो रहा दुरुपयोग, मुख्यालय में नहीं रहते अधिकारी
खापरखेड़ा
खापरखेड़ा औष्णिक विद्युत केंद्र में कार्यरत अधीक्षक अभियंता एच एच रंगारी की वाहन जांच कर दोषी पाए जाने पर कठोर कानूनी कार्रवाई कर पद से हटाने की मांग भाजपा युवा मोर्चा के सावनेर तालुका मीडिया प्रभारी प्रमुख बंडूभाऊ चौरागड़े ने की है.
बंडूभाऊ चौरागड़े का आरोप है की महाजेनको अभियंता रंगारी अपने पद का दुरूपयोग कर रहे हैं. बंडूभाऊ चौरागड़े के मुताबिक़ रंगारी क़ानून को ताक पर रखकर सरकारी वाहन का सरेआम उपयोग कर रहे है. चौरागड़े ने जानकारी देते हुए कहा की 26 मई को रंगारी के पिता नागपूर से खापरखेड़ा घर वापस जा रहे थे जिस गाडी का एक्सीडेंट हो गया था लेकिन कोई मामला दर्ज़ नहीं किया गया. इसकी वजह ये है की रंगारी के पिता जिस गाडी से रंगारी के पिता सफर कर रहे थे वो सरकारी गाडी थी. दुर्घटना के वक्र रंगारी खापरखेड़ा कार्यालय में मौजूद थे. बंडूभाऊ चौरागड़े के मुताबिक़ रंगारी की गाडी रोज़ 40 से 50 की मी चलती है जब की कार्यालय 1 की मी की दूरी पर है. रंगारी सरकार की तिजोरी को लाखों का चुना लगा रहे है ऐसा आरोप बंडूभाऊ चौरागड़े ने लगाया है.