कोराडी
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर श्री विठ्ठल रखुमाई हनुमान महादेव संस्थान कोराडी में दोपहर 4 बजे से रात 12 बजे तक भजन, आरती, भक्ति संगीत का व दुध वितरण के कार्यक्रम का आयोजन किया है. इस कार्यक्रम का आस्वाद परिसर में सभी नागरिकों लेना चाहिए ऐसा आवाहन विट्ठल रुकुमाई देवस्थान कोराडी अध्यक्ष वि. चंद्रशेखर बावनकुले ने किया है.
कार्यक्रम की सफलता लिए कोराडी के सरपंच बापु बिरखेड़े, दौलत मांजेकर, मोरेश्वर बिरखेड़े, नरेंद्र धानोले सामजिक कार्यकर्ता कोराडी, पन्नालाल रंगारी आदि प्रयास कर रहे है.
Advertisement

Advertisement
Advertisement