Published On : Thu, Jul 24th, 2014

कोराडी : श्रीवासनगर महादुला में अतिवृष्टि से ढहे गरीबों के झोपड़े

Advertisement


कोराडी

crash home  (1)
महादुला नगरपंचायत ता.कामठी के अंतर्गत क्षेत्र क्र.1 श्रीवासनगर, फुले नगर, जयभीमनगर इस पट्टे से महसूली नाला बहता है. उस नाले में बाढ़ आने से बाढ़ का पानी उक्त बस्तियों के घर में घुसने से अनाज व जीवनावश्यक चीजों का बड़ा नुकसान हुआ है. गांव के अतिवृष्टिग्रस्तों की आर्थिक मदत करे ऐसी मांग नगरसेविका उषा मडामें ने की है.

जुलाई माह में बारिश हो रही है जिससे झोपड़पट्टियों में कच्ची मिट्टी के घर तूफ़ान व बारिश से उध्वस्त हो गए है. इस नैसर्गिक आपत्ति की वजह से नागरिकों की रहने की जगह ही छीन गई है. इसका सबसे ज्यादा फटका श्रीवासनगर निवासी कंचन अरुण घारपांडे, फुलेनगर निवासी हरिदास मडामे, विनोद रूपचंद, मोटघरे, महादेव क्षीरसागर, ब्रह्मानंद शिंदे, गणेश बहेनवाल, नरेंद्र नंदागवली को बैठा है. नगराध्यक्ष राजेश रंगारी, नगर सेविका उषा मडामें सामजिक कार्यकर्ता, अरुण उजवणे, नगरसेविका ज्योती उजवणे, रविंद्र मडामें, नगरसेवक चंदू टेकाम, विलास तभाने, शानोबा सोनवणे, सिद्धार्थ शेंडे, बाबुराव सोनवाने, यादव रंगारी ने प्रशासन से इन गरीब परिवारों की जल्द मदत करने की मांग की है.
crash home  (2)

Gold Rate
21 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,22,500 /-
Gold 22 KT ₹ 1,13,900 /-
Silver/Kg ₹ 1,53,000/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement