Published On : Fri, Nov 28th, 2014

कोराडी: विधायक केदार के समर्थन के बाद अनशन तोड़ा

कोराडी: 25 नवम्बर को नई विस्तारित प्रकल्प के गेट के सामने नगरसेवक रत्नदीप रंगारी के नेतृत्व में स्थानीय प्रकल्पग्रस्त बेरोजगारों को काम दिलाने की मांग लिए शृंखलाबद्ध अनशन प्रारंभ किया था। सावनेर वि.स. के विधायक सुनील केदार का समर्थन मिलने पर उन्होंने अपना अनशन तोड़ दिया।

 

koradi1

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोराडी-महादुला क्षेत्र के स्थानीय प्रकल्पग्रस्त आई. टी. आई. प्रशिक्षित बेरोजगारों को काम मिले, इसके लिए 25 नवम्बर 2014 से 660 मे. वाट नई विस्तारित प्रकल्प के गेट के सामने शृंखलाबद्ध अनशन शुरू किया गया। मण्डप में नगरसेवक रत्नदीप रंगारी अनशन पर बैठे थे। जि.प. सदस्य नाना कंमाले ने कहा कि किस बिना पर बाहरी लोगों को महाराष्ट्र में पहचानपत्र देकर उन्हें कम्पनी में नौकरी दी जा रही है। इससे स्थानीय बेरोजगारों पर अन्याय हो रहा है, उसे तत्काल दूर करना होगा। वहीं विधायक सुनील केदार ने कहा कि प्रकल्प में स्थानीय बेरोजगारों को काम मिलना ही चाहिए, वह उनका हक है। इसके लिए हम नियमानुसार काम करवाएंगे। हम यह कार्यप्रणाली नहीं चलने देंगे। अपने हक के लिए सब संगठित रहें। अवसर पर शैलेन्द्र गजघाटे, प्रेमलता पटेल, सतीश करमरकर, दत्ता बन्सोड, सचिन डुले, दिनेश इंगोले, अमरदीप हाडके, अन्नू शेख, नागसेन उके, कुणाल सोमकुंवर सहित स्थानीय बेरोजगार उपस्थित थे।
Advertisement
Advertisement

Gold Rate
22 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,11,200 /-
Gold 22 KT ₹ 1,03,400 /-
Silver/Kg ₹ 1,33,000/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above