Published On : Tue, Aug 5th, 2014

काटोल : शिक्षण विभाग की ओर से 240 विद्यार्थियों को सायकल वितरित

Advertisement


काटोल

cycle  (2)
जिल्हा परिषद शिक्षण विभाग की ओर से 4 ऑगस्ट को काटोल पंचायत समिति सभागृह तालुका के छात्रों को सायकल वितरित किया गया. कार्यक्रम में अध्यक्षस्थान पर पं.स. सभापति ताई खंडाते, प्रमुख उपस्थिति जि.प सदस्य पुष्पाताई देशभ्रतार (पारडशिंगा), रामदास भरकम (कोंढाली सर्कल ) प.स सदस्य लीलाबाई चौरे, गटशिक्षणधिकारी विनोद ब्राम्हण, जे.शि.वि. अधि. प्रमोद मानदाता सोनटक्के, दादाराव लोणगाडगे,शि. समन्वय समिति सदस्य सुधीर बुटे, जेष्ठ न मंडल सचिव वामनराव खंडाल आदि उपस्थित थे.इस दौरान जि. प. सदस्य रामदासजी भरकाम ने कहा की शासन की ओर से सायकल वितरण किया जा रहा है. कुछ अभिवाहक हर बार उनके ही बच्चो का साल दो साल में नाम देकर फिर से लाभर्थी बना रहे है. इसकी ठीक तरह से जाँच हो ऐसी सलाह दि. लाभार्थियों को लाभ मिलने का आवाहन किया, छात्र सायकल का योग्य उपयोग करे ऐसा चौरे ने कहा ,वही पूजा देशभ्रतार ने कहा शासन ने ग्रामीण छात्रों को स्कूल आने के लिए सायकल योजना शुरू की.इसका लाभ लेना चाहिए और अपने लक्ष को पाना चाहिए.

cycle  (1)
दो साल से जिला परिषद के अंतर्गत सायकल का वितरण की स्थगिती हो रही थी. संघर्ष करके इस साल पुरे 240 लाभार्थियों को सायकिल दिलने का यश प्राप्त हुआ. सभापति ताई खंडाते ने अपने मार्गदर्शन में कहा लड़कों के साथ लडकिया भी पीछे नहीं है. लड़कियों को भी सायकल लाभार्थी के रूप में चुना गया है. उन्होंने आनेवाले तकलीफो को मात देकर शिक्षा पूरी करो और शासन की योजनो का लाभ लो ऐसा आवाहन किया . आज लडकिया आगे है उन्होंने कहा. प्रस्ताविक शिक्षणाधिकारी विनोद ताम्हण,अधि. प्रमोद मानदाता के साथ छात्रों,शिक्षक,अभिवाहक उपस्थित थे.

Gold Rate
27 June 2025
Gold 24 KT 96,400 /-
Gold 22 KT 89,700 /-
Silver/Kg 1,07,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement