Published On : Fri, Jun 20th, 2014

काटोल-नरखेड़ तालुका में पड़े सिर्फ 38 प्रतिशत वोट

Advertisement


काटोल

DSC01020
महाराष्ट्र विधान परिषद के नागपुर विभागीय स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए आज हुए मतदान में काटोल-नरखेड़ तालुका में 38.37 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. काटोल शहर में जहां 42.15 प्रतिशत मतदाताओं ने, वहीं नरखेड़ में 34.76 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला. नतीजे 24 जून को आएंगे. चुनाव में मुख्य मुकबला अनिल सोले, बबनराव तायवाडे और किशोर गजभिए के बीच ही है.

काटोल-नरखेड़ तालुका में कुल 8 मतदान केंद्र थे, जिसमें 1908 पुरुषों ने और 459 महिलाओं ने मतदान किया. काटोल शहर के लिए तीन केंद्र थे, जिसमें क्रमशः 38, 48.44 और 39.38 प्रतिशत मतदान हुआ. भारसिंगी में 33.52 प्रतिशत, मोवाड में 44.69 प्रतिशत, नरखेड़ में 34.76 प्रतिशत, सावरगांव में 42.44 प्रतिशत और कोंढाली में 32.32 प्रतिशत वोट डाले गए.

इस चुनाव में मतदान का प्रतिशत बहुत ही कम रहा है. बताया जाता है कि अनेक लोगों के शादी आदि के सिलसिले में शहर से बाहर होने के कारण भी मतदान कम हुआ है. पढ़े-लिखे लोगों के इस चुनाव में मतदान का प्रतिशत कम होने और मतदान के प्रति उनमें उत्साह नहीं होने पर चिंता जताई जा रही है.

Gold Rate
15 july 2025
Gold 24 KT 98,200 /-
Gold 22 KT 91,300 /-
Silver/Kg 1,12,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement