काटोल
यहां के तार बाज़ार में नाले के समीप से 22 जुलाई की सुबह 9 बजे के करीब अप्पू सारवान (30) की लाश बरामद की गई. यह तोतलाडोह निवासी बताया जा रहा है. इस घटना की शिकायत नरेश मनोहर सारवान ने काटोल पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई है. यदपि अप्पू सारवान की मृत्यु का कारण पता नहीं चल पाया है. उक्त मामले की आगे की जांच थानेदार भारत ठाकरे के मार्गदर्शन में इंस्पेक्टर संजय दीक्षित कर रहे है.

File Pic
Advertisement

Advertisement
Advertisement