Published On : Mon, Oct 15th, 2012

एक सŒताह में चुंगी चोरों पर गिरी दूसरी गाज गोदाम से लाखों का माल जŽत तड़के चुंगी विभाग ने की छापामार कार्रवाई


नागपुर. चुंगी विभाग की ओर से 4 दिनों पूर्व जŽत किए गए 80 लाख के माल का दावेदार अभी मनपा पहुंचा भी नहीं था कि रविवार को तड़के 5.30 बजे की गई कार्रवाई में विभाग ने एक निजी गोदाम में छापामार कार्रवाई कर पुन: लाखों का माल जŽत किया. एक सŒताह में दूसरी बार चुंगी चोरों पर गाज गिरी है. चुंगी विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार पुराना जेलखाना भालदारपुरा परिसर के एक गोदाम में चुंगी चोरी कर रखे माल की सूचना मिली. सूचना के आधार पर सहायक आयु€त मिलिंद मेŸााम निरीक्षक सुनील जाधव जीते‹द्र तोमर ने सर्वप्रथम निजी वाहन से मोहम्मद अली चौक पुराना जेलखाना भारदारपुरा मुस्लिम लाइब्रेरी के पास स्थित मो. बाबा मियां के ƒार में ही बने इकबाल शेख नामक व्य€ित के गोदाम का बारीकी से मुआयना किया गया. इस समय गोदाम पर ताला लगा था. हृरूष्ट आयु€त से हरी झंडी मिलते ही ए€शन तड़के 5.30 बजे किए गए मुआयने के बाद शीƒा्र ही इसकी सूचना मनपा आयु€त श्याम वर्धने तथा अति. उपनिगम आयु€त रवी‹द्र कुम्भारे को दी गई. आयु€त ने शीƒा्र पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने का आश्वासन देकर कार्रवाई को हरी झंडी दी. इसके बाद चुंगी विभाग का दस्ता दल-बल के साथ पहुंचा. इस समय भी गोदाम का शटर बंद था. गोदाम के सामने रहनेवाले अŽदुल कदीर नामक व्य€ित से गोदाम के संबंध में पूछा गया. जिस पर उसने ऊपरी माले पर रहनेवाले ƒार मालिक का ही गोदाम होने की जानकारी दी. मकान मालिक ने बताया कि उ€त गोदाम इकबाल शेख को किराए पर दिया गया है. खबर लगते ही इकबाल भी पहुंचा चुंगी विभाग की पूछताछ अभी चल ही रही थी कि इकबाल शेख भी गोदाम पहुंच गया. उसने सभी के सामने गोदाम खोलकर माल चुंगी विभाग को देने की तैयारी दिखाई. लेकिन उसके पास माल के दस्तावेज नहीं थे जिसके बाद विभाग ने जŽती की कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान ही मनपा आयु€त ने भी ƒाटनास्थल को भेंट दी. चुंगी नियमों के अंतर्गत कार्रवाई के निर्देश दिए. एक दिन पहले ही लाया था माल उल्लेखनीय है कि गोदाम में कपड़ा और मनियारी की कुल 157 डाक थी. इस संदर्भ में इकबाल से पूछताछ की गई. उसने बताया कि शनिवार की रात 9.30 बजे के करीब वाहन क्रमांक जीजे-पी-18-जे-7113 में वाडी स्थित ट्रांसपोर्ट से अमरावती रोड नाका नंबर 10 से सीधे लाया था. चुंगी भरने के लिए नाके पर गाड़ी नहीं रोकी. सीधे शहर में प्रवेश कर रात 10.30 बजे के करीब इस गोदाम में माल रखा. उसने बताया कि 127 डाक पर चुंगी नहीं भरी गई. सतर्क रहें कर्मचारी चुंगी चोरी का लाखों का माल पकड़े जाने की सूचना मिलते ही महापौर अनिल सोले स्थायी समिति अŠयक्ष दयाशंकर तिवारी ने भी ƒाटनास्थल पर जाकर निरीक्ष‡ा किया. आनेवाले कुछ दिनों में ही ˆयोहारों को देखते हुए शहर में माल की आवक बढऩे की सम्भावना जताते हुए उ‹होंने कर्मचारियों को चौकस रहने की हिदायत दी.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

Advertisement
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement