Advertisement
उमरेड
विवाह समारोह में शामिल होने कानवा गए एक सात वर्षीय बालक को बुधवार दोपहर एक कार ने उड़ा दिया. सात वर्षीय हर्षल निरंजन मोहिनकर की इस दुर्घटना में मौत हो गई.बालक उमरेड के गांगापुर का निवासी है. कार क्रमांक एमएच-40-एसी-6119 से यह दुर्घटना हुई. उमरेड पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार हर्षल शौच के लिए जा रहा था. कार की टक्कर से वह जख्मी हो गया. उमरेड के ग्रामीण अस्पताल में लाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया.