उमरखेड़ : 110 पदयात्री साईबाबा के दर्शनार्थ उमरखेड़ से शिरडी रवाना
उमरखेड़
श्रीसंत साईबाबा के दर्शन के लिए उमरखेड़ से 110 भक्त आज 2 जुलाई की सुबह साढ़े 8 बजे शिरडी के लिए निकले. पालकी के साथ निकले ये साईभक्त पदयात्रा द्वारा शिरडी पहुंचेंगे.
साईभक्तों की यह पदयात्रा श्री साई मंदिर से प्रारंभ हुई. साईभक्त अनिल पारीख, गजू ठाकुर, सुहास भानेगांवकर, पांडुरंग शिंदे, सुनील मुड़े की पहल पर शिरडी के लिए निकले साईभक्त बाबा से सूखे से लोगों को बचाने और किसानों की मुश्किलों को दूर करने की प्रार्थना करेंगे.