उमरखेड़
भूमि अभिलेख कर्मचारियों की हड़ताल को आज 5 दिन हो गए हैं, मगर सरकार ने अब तक इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया है. ये कर्मचारी 16 अगस्त से बेमुद्दत हड़ताल पर हैं.
जिन मांगों को लेकर ये कर्मचारी हड़ताल पर हैं उनमें भूमि अभिलेख विभाग को तकनीकी विभाग घोषित करने, तकनीकी वेतनश्रेणी लागू करने, राजपत्रित श्रेणी 2 की पदोन्नति देने, निजीकरण की अधिसूचना रद्द करने, कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति बंद करने, अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति करने, कर्मचारियों को लैपटॉप देने और नागपुर में भूमि अभिलेख प्रशिक्षण प्रबोधिनी मंजूर करने जैसी मांगें शामिल हैं. इस हड़ताल में निशांत नागरगोजे, वी. एम. काटकपुरे, यू. के. मस्के, नागोराव कदम, जयसिंह जाधव, विजेंद्र हमके, संतोष मस्के, फरीद सैयद, संजीव ठाकरे, आनंदराव ठाकरे, कैलाश ठोके, श्रीमती सविता आसलवार, रत्नमाला कल्याने, मंगल ढोक आदि शामिल हैं.
