Published On : Tue, Sep 9th, 2014

उमरखेड़ : पूर्व विधायक देवसरकर चले शिवसेना में

Advertisement


कार्यकर्ता सम्मेलन में की घोषणा, 12 को मुंबई में प्रवेश


karyakarta melawa Prkash patil Dewasakar
उमरखेड़ (यवतमाल)

अंतत: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व विधायक और वसंत सहकारी शक्कर कारखाने के अध्यक्ष प्रकाश पाटिल देवसरकर ने शिवसेना में जाने की घोषणा कर दी. आज 9 सितंबर को स्थानीय संजोग भवन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में उन्होंने यह घोषणा की. इसमें उनके सैकड़ों कार्यकर्ताओं का समर्थन उन्हें मिला. देवसरकर ने कहा कि वे 12 व 13 सितंबर को मुंबई स्थित मातोश्री में जाकर शिवसेना में प्रवेश करेंगे.

इस नए राजनीतिक घटनाक्रम से शिवसेना जहां इस क्षेत्र में और मजबूत होगी, वहीं विधानसभा पहुंचने का भाजपा का रास्ता यहां से खुल जाएगा. इस अवसर पर देवसरकर ने कहा कि वे राष्ट्रवादी कांग्रेस की स्थापना से उससे जुड़े थे. मगर हाल में विभिन्न मोर्चों पर उन्हें अपमानित किया जाने लगा था. इसलिए राष्ट्रवादी कांग्रेस से नाता तोड़कर शिवसेना से नाता जोड़ना पड़ा.

कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता खरीदी बिक्री संघ के अध्यक्ष बाबूराव कदम ने की. मंच पर अधि. संतोष जैन, बलवंत नाईक, बालाजी उंदावत, भास्करराव कदम, कृष्णा पाटिल देवसरकर, राजीव मोतावार, विट्ठलराव राणे, मिलिंद घुले, कल्याणराव माने, शरद पुरी, भैया नाईक, धन्नू राठोड़, मोहन नाईक, किशोर वानखेड़े, कैलाश घुगरे, सुरेंद्र कोंडगिरवार, विनोद मामीडवार, कल्याण मिराशे, बाबूराव नरवाडे, विनायक कदम, बबन कदम, मधुकर गंगात्रे, सुदर्शन रावते, पप्पू सेठ जैन, उत्तम वानखेड़े, बाबूराव माने, गजेंद्र ठाकरे, रंजीत नलावडे, अधि. अनिल माने सहित विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Gold Rate
02 july 2025
Gold 24 KT 97,500 /-
Gold 22 KT 90,700 /-
Silver/Kg 1,06,600/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

कार्यक्रम का प्रास्ताविक भाषण बलवंत नाईक ने दिया, जबकि संचालन सचिन साखरे और आभार प्रदर्शन शिवाजी चव्हाण किया.

Advertisement
Advertisement