दो स्कूलों का परीक्षाफल शत-प्रतिशत
तालुका का दसवीं का परीक्षाफल 79.56 प्रतिशत
उमरखेड़

तालुका के सभी विद्यालयों का परीक्षाफल बेहतर रहा है. दो स्कूलों का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा है. इसमें माध्यमिक विद्यालय कुपटी और यूनिवर्सल इंग्लिश मीडियम स्कूल शामिल है. श्रीमती रावते विद्यालय सावलेश्वर और शिवाजी मोघे माध्यमिक विद्यालय मोरचंडी का परीक्षाफल 89.47 प्रतिशत रहा है.
अलावा इसके स्टूडेंट वेलफेयर इंग्लिश मीडियम स्कूल का 93.75 प्रतिशत, पुण्यश्लोक अ. होल्कर विद्यालय गांजेगांव का 92 प्रतिशत, हनीफ मास्टर उर्दू शाला ढाणकी का परीक्षाफल 91.89 प्रतिशत, वसंतराव नाइक कृषि विद्यालय बिटरगांव का 90.74 प्रतिशत, श्री शिवाजी हाईस्कूल पोफाली का 87.93 प्रतिशत, श्री शिवाजी विद्यालय चातारी का 86.43 प्रतिशत, साकले विद्यालय का 86.43 प्रतिशत, श्री तेजमल कृषि विद्यालय ब्राम्हणगांव का 85.63 प्रतिशत रहा है.








