Published On : Tue, Jun 17th, 2014

उमरखेड़ तालुका में भी लड़कियां आगे

Advertisement


दो स्कूलों का परीक्षाफल शत-प्रतिशत


तालुका का दसवीं का परीक्षाफल 79.56 प्रतिशत


उमरखेड़

umarkhed toppers उमरखेड़ तालुका का दसवीं का परीक्षाफल 79.56 प्रतिशत रहा है. तालुका में इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है. 97.20 प्रतिशत अंक के साथ दीपाली विट्ठल कदम सबसे आगे रही है. दूसरे क्रमांक पर रही शिवानी सुधीर आड़े को 96.40 फीसदी, गोरोबा विद्यालय की यशश्री बोन्गुलवार को 95 प्रतिशत, निकिता सारडा को 94 प्रतिशत और यूनिवर्सल के आदेश बनकर को 92 प्रतिशत अंक मिले हैं.

तालुका के सभी विद्यालयों का परीक्षाफल बेहतर रहा है. दो स्कूलों का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा है. इसमें माध्यमिक विद्यालय कुपटी और यूनिवर्सल इंग्लिश मीडियम स्कूल शामिल है. श्रीमती रावते विद्यालय सावलेश्वर और शिवाजी मोघे माध्यमिक विद्यालय मोरचंडी का परीक्षाफल 89.47 प्रतिशत रहा है.

अलावा इसके स्टूडेंट वेलफेयर इंग्लिश मीडियम स्कूल का 93.75 प्रतिशत, पुण्यश्लोक अ. होल्कर विद्यालय गांजेगांव का 92 प्रतिशत, हनीफ मास्टर उर्दू शाला ढाणकी का परीक्षाफल 91.89 प्रतिशत, वसंतराव नाइक कृषि विद्यालय बिटरगांव का 90.74 प्रतिशत, श्री शिवाजी हाईस्कूल पोफाली का 87.93 प्रतिशत, श्री शिवाजी विद्यालय चातारी का 86.43 प्रतिशत, साकले विद्यालय का 86.43 प्रतिशत, श्री तेजमल कृषि विद्यालय ब्राम्हणगांव का 85.63 प्रतिशत रहा है.

Gold Rate
15 july 2025
Gold 24 KT 98,200 /-
Gold 22 KT 91,300 /-
Silver/Kg 1,12,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement