लाइनमैन ने गुस्से में काट दी दूसरे की बिजली
उमरखेड़
यहां से कुछ दूरी पर स्थित बिटरगांव खुर्द में बिजली विभाग ने ‘चोर को छोड़ संन्यासी को फांसी’ वाली कहावत को चरितार्थ कर दिया. विभाग के लाइनमैन ने जिस पर बिजली बिल बकाया था उसका कनेक्शन काटने की बजाय दूसरे की बिजली काटकर उसके घर में अंधेरा कर दिया.
दरअसल, बिटरगांव खुर्द की सरस्वती नथू लोमटे (ग्राहक क्रमांक-386870002292) पर जून-जुलाई का 530 रुपए बिल बकाया था. लाइनमैन शेंडगे बिल के लिए उनके पास पहुंचे. सरस्वती लोमटे के सुपुत्र सुरेश के साथ उनकी बिल को लेकर कुछ बहस हो गई. बस, लाइनमैन ने आव देखा न ताव, पोल पर चढ़े और सारजाबाई योगाजी लोमटे की बिजली काटी और उमरखेड़ चले गए. गुस्से में शेंडगे यह भूल ही गए कि उन्हें सारजाबाई की नहीं, सरस्वतीबाई के घर की बिजली काटनी थी.
शेंडगे के गुस्से का शिकार सारजाबाई लोमटे के घर में बुधवार से अंधेरा छाया हुआ है, जबकि जिन पर बिल बकाया है वे उजाले में रह रहे हैं. सारजाबाई पर कोई बिल बकाया नहीं है. इस तरफ ध्यान देने की मांग की गई है.
File pic