Published On : Sat, Aug 2nd, 2014

उमरखेड़ : कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, एक घायल


उमरखेड़

accident umrkhd (2)
उमरखेड़ से पोफाली की ओर जा रही एक मोटरसाइकिल को सामने से आ रहे वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें ब्राम्हणगांव का एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल युवक को अस्पताल में भरती किया गया है. यह दुर्घटना नागपंचमी के दिन घटी.

ब्राम्हणगांव निवासी वैभव प्रकाश विनकरे मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच 29 एजी 1647 से उमरखेड़ से पोफली की ओर जा रहा था, तभी दहागांव फाटे के पास सामने से आ रही कार क्रमांक एमएच 29 एडी 941 ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और युवक घायल हो गया. युवक के सिर और पैरों मे चोट आई है. पुलिस ने घायल को अस्पताल में भरती कराया, मगर हालत बिगड़ने के बाद उसे नांदेड़ भेजा गया, जहां एक निजी अस्पताल में उसका इलाज हो रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

accident umrkhd (1)

Gold Rate
19 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,10,300 /-
Gold 22 KT ₹ 1,02,600 /-
Silver/Kg ₹ 1,29,600/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement