Published On : Wed, Jul 30th, 2014

उमरखेड : 31 जुलाई को धनगर समुदाय का धिक्कार मोर्चा

Advertisement


उमरखेड

धनगर समुदाय को अनुसूचित जनजाति की सुविधाएं देने में राज्य सरकार द्वारा कथित रूप से टालमटोल करने के विरोध में उमरखेड व महागांव तालुका धनगर आरक्षण संघर्ष समिति की ओर से कल 31 जुलाई को धिक्कार मोर्चा निकाला जाएगा. मोर्चा उपविभागीय कार्यालय पर ले जाया जाएगा. इसके साथ ही शहर के संजय गांधी चौक पर रास्ता रोको आंदोलन भी किया जाएगा. मोर्चा धनगर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष यादवराव मरवले के नेतृत्व में स्थानीय कृषि उत्पन्न बाजार समिति से सुबह 11 बजे निकलेगा.

महाराष्ट्र सरकार द्वारा धनगर समुदाय को अनुसूचित जनजाति की सिफारिशें लागू करने में किए जा रहे विलंब के विरोध में राज्य के धनगर समाज के लोगों ने 15 से 21 जुलाई 2014 तक पंढरपुर से बारामती तक संघर्ष पदयात्रा निकाली थी. इसके बाद महाराष्ट्र राज्य धनगर आरक्षण कृति समिति के साथ 26 जुलाई को हुई चर्चा में भी सरकार की समयकाटू नीति ही दिखाई दी. इसी के बाद धिक्कार मोर्चे का आयोजन किया गया. मोर्चा में समाज के सभी लोगों से शामिल होने का आवाहन यादवराव मरवले के अलावा बलवंतराव नाईक, आनंदराव चिकाने, राजू कवाने, अधि. बालासाहब नाईक, त्र्यंबकराव टेकाड़े, विलास कवाने, रामराव जामकर, रोहिदास पाटे ने किया है.

Representational Pic

Representational Pic

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
10 july 2025
Gold 24 KT 97,000 /-
Gold 22 KT 90,200 /-
Silver/Kg 1,07,900/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above