आर्वी
तलेगांव के सत्याग्रही घाट में बुधवार को जलकर धधक उठी जलगांव से नागपुर जा रही निजी यात्री बस मामले में ट्रैवल्स चालक नागपुर निवासी दिनेश ठाकरे और क्लीनर राजेश तुमड़ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दिनेश के अनुसार बस के एसी में शॉर्टसर्किट होने से ही ट्रैवल्स में आग भड़की थी.
विदित हो कि इस हादसे में बिहार निवासी एक ही परिवार के श्वेता पाल (28), उनका 9 महीने का बेटा आदित्य पाल, चक्रधर भाग्यवंत (38), पत्नी रेखा भाग्यवंत (35), 10 वर्षीय बेटी नीरजा भाग्यवंत की मौत हो गई थी. जबकि इस मामले में घायल अन्य लोगों का नागपुर में उपचार जारी है.
ज्ञातव्य है कि बुधवार को तड़के चार बजे के दौरान जलगांव से नागपुर जा रही ट्रैवल्स क्र. एमएच 31 सीक्यू- 2779 में आग लग गई थी. इस हादसे में एक बालक सहित पांच लोगों की मौत हुई थी, जबकि 15 लोग घायल हो गए थे. घटना के दौरान बस रोक कर बस का चालक घटना स्थल से फरार हो गया था.