
अधिक जानकारी के अनुसार जिमलगट्टा में रविवार को साप्ताहिक बाजार रहता है। विठ्ठल कुलमेथे यह रविवार को दोपहर के दौरान सब्जियां खरीदने के लिए बाजार में गए थे। इस दौरान साधे लिबाज में बाजार में शामिल नक्सलियों ने सरे बाजार में विठ्ठल कुलमेथे पर 2 गोलिया दागी। तथा फरार हो गए। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची मात्र नक्सली पुलिस के हाथ नहीं लगे। घटनास्थल से उपविभागीय पुलिस अधिकारी कार्यालय व उपपुलिस थाना महज 200 मिटर की दुरी पर होने के बावजूद भी नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम देने के चलते अनेक सवाल निर्माण हुए है। इस घटना संबंधी जिमलगट्टा पुलिस ने मामला दर्ज किया है। तथा परिसर में नक्सल विरोधी अभियान भी तिव्र किया है। बतां दे कि, गडचिरोली जिला नक्सल प्रभावित होने के कारण जिले में नक्सलिओं की बढ़ती वारदातों के चलते जिला पुलिस के साथ ही जिले में सीआरपीएफ, एसआरपीएफ, कोब्रा बटालियन, विशेक कृति दल आदि पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। जिसके चलते पुलिस जवानों द्वारा दुर्गम क्षेत्रों में हर दिन नक्सल विरोधी अभियान चलाया जाता है। किंतु पुलिस थाने के समीप व सरे बाजार में नक्सलियों के इस हमले के चलते सुरक्षा पर भ सवाल उठ रहे है।