Published On : Tue, May 6th, 2014

अहेरी : अहेरी में शल्यक्रिया द्वारा 19 मुस्लिम बच्चों का खतना


अहेरी

khatrna
अहेरी उप जिला रुग्णालय में आज 6 मई को आयोजित शासकीय शल्यक्रिया शिविर में 19 मुस्लिम बच्चों का खतना किया गया.

अहेरी के सामाजिक कार्यकर्ता इरफान हुसैन शेख, मंसूर अली शेख, महबूब अली और जाफर अली ने शल्यक्रिया द्वारा खतना करने के संबंध में जिला शल्यचिकित्सक डॉ. फारुकी से संपर्क कर शल्यक्रिया शिविर का आयोजन करने की अपील की थी. इसी संदर्भ में 6 मई को को आयोजित शल्यक्रिया शिविर में डॉ. फारुकी, डॉ. क्रिस्टोफर और डॉ. किलनाके ने 2 से 12 साल तक के 19 बच्चों का खतना किया. डॉ. महर्षि और डॉ. सोनानी ने बच्चों को एनेस्थीसिया दिया. डॉ. कन्ना मडावी, डॉ. वलके और स्वास्थ्य सेविका सुनंदा चांदेकर, रौशनी दुर्गे ने सहयोग दिया. नि:शुल्क शल्यक्रिया शिविर के आयोजन पर मुस्लिम बन्धुओें ने जिला शल्यचिकित्सक डॉ. फारुकी, वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. कन्ना मडावी और उनके सहयोगियों का आभार माना है.

khatna 2
जून में फिर शल्यक्रिया शिविर
इस अवसर पर डॉ. फारुकी ने कहा कि पारंपरिक तरीके से किए जानेवाले खतने से शरीर को खतरा हो सकता है. उन्होंने शल्यक्रिया से ही खतना कराने का आहवान किया. उन्होंने बताया कि अहेरी में 17 व 18 जून को एक बार फिर से शल्यक्रिया शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 20 से 25 बच्चों का खतना किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement