बडनेरा शहर में पानी आपूर्ति नियमित करने साथ ही बडनेरा पुरानी बस्ती में पानी की टंकी के निर्माणकार्य को जल्द से जल्द पूरा किए जाने की मांग युवा स्वाभिमानी संघटना की ओर से की गई है. मांग जल्द पूरी नहीं होने की सूरत में तीव्र आंदोलन की चेतावनी युवा स्वाभिमानी संघटना के अध्यक्ष विधायक रवी राणा ने दी है. अपनी मांगों का निवेदन युवा स्वाभिमानी संघटना ने महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण, अमरावती के कार्यकारी अभियंता को सौंपा.
राणा के मुताबिक़ पीने का पानी नियमित रूप से नहीं होने के कारण आम लोग त्रस्त हैं साथ ही सार्वजनिक नालों में आने वाला पीने का पानी दूषित होने की वजह से लोगों का आरोग्य दाव पर लगा है.
राणा ने चेतावनी दी है की अगर तीन दिन के भीतर पानी आपूर्ति नियमित रूप से शुरू नहीं हुआ और अगर सार्वजनिक नलों से आने वाला पानी दूषित रहा तो सभी अधिकारियों के घरों के नालों के कनेक्शन काट दिए जाएंगे और तीव्र आंदोलन किया जाएगा. इसके अलावा एक भी अधिकारी और कर्मचारी को कार्यालय में बैठने नहीं दिया जाएगा ऐसी चेतावनी युवा स्वाभिमानी संघटना की ओर से दि गई है.