Published On : Wed, Apr 23rd, 2014

अमरावती: चुनाव कराने वाले कर्मचारी ही नहीं डाल सके वोट

अमरावती में 6 हजार पोस्टल बैलेट पेपर धूल खाते पड़े  

अमरावती. 

अमरावती लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने वाले हजारों अधिकारी, कर्मचारी स्वयं वोट देने से वंचित रह गए हैं. 6 हजार से अधिक अधिकारी, कर्मचारियों को अब तक पोस्टल बैलेट पेपर नहीं पहुंचे हैं. इसलिए पोस्टल बैलेट पेपर उनके घर अथवा ऑफिस तक पहुंचाए जाएं, ताकि वे लोग भी वोट देने के अपने अधिकार का इस्तेमाल कर सकें.

Gold Rate
13 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,09,800 /-
Gold 22 KT ₹ 1,02,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,29,000/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

अमरावती के विधायक रवि राणा सहित युवा स्वाभिमान संगठन के अनेक कार्यकर्ताओं ने जिलाधीश और निर्वाचन अधिकारी को सौंपे एक ज्ञापन में यह मांग करते हुए कहा है कि उसी तरह इस चुनाव में हजारों ऐसे मतदाता रहे जिनके पास मतदाता परिचयपत्र तो था, मगर मतदाता सूची से उनके नाम गायब थे, जिससे वे लोग अपना वोट नहीं डाल पाए. इससे पूर्व भी इस क्षेत्र की कांग्रेस, राकांपा, खोरिपा, पीरिपा, युवा स्वाभिमान की संयुक्त उम्मीदवार सुश्री नवनीत राणा ने निर्वाचन अधिकारी को इस बात से अवगत कराया था, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस इलाके में हजारों लोग अपने मताधिकार का उपयोग नहीं कर पाए. युवा स्वाभिमान संगठन ने मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

pic-1

Advertisement
Advertisement