अकोला : बार्शिटाकली तहसील में तेंदुए की दहशत
अकोला
बार्शिटाकली तहसील के ग्राम मांगुल, मिर्जापुर परिसर में गत कुछ दिनों से तेंदुए ने दहशत फैला रखा है. मवेशियों पर वह कई बार हमला भी कर चुका है, ग्रामीण उक्त तेंदुए से चिंतित हैं.
मांगुल, मिर्जापुर परिसर में जलस्तर अच्छा होने से कई जंगली जनावर इस परिसर में पाए जाते हैं तथा ग्रीष्मकाल में जंगलों में पानी की कमी के चलते वे अपनी प्यास बुझाने के लिए गांव की ओर रुख करते हैं. गत एक माह से उक्त परिसर में तेंदुआ अपना डेरा जमाए बैठा है. तेंदुए ने मवेशियों पर हमला करते हुए दो-तीन जंगली सुअरों को भी मौत के घाट उतारा है.
अभी खेत में मूंगफली की फसल होने से किसानों को जंगली जानवरों से फसल की रक्षा करने के लिए रात को पहरा देना पड़ता है. लेकिन अब तेंदुए की दहशत उनका रात के समय घर के बाहर निकल पाना कठिन हो गया है. इतना ही नहीं किसान दिन में भी खेत जाने के लिए डर रहे हैं. वन विभाग इस ओर ध्यान देकर शीघ्र उक्त तेंदुए को पकड़े तथा गांव को खौफ मुक्त बनाने की मांग ग्रामीण कर रहे हैं.