आरटीआई को लेकर 31 जनवरी को कार्यशाला का होगा आयोजन
खापरखेडा :- सूचना का अधिकार अधिकार कार्यकर्ता महासंघ के संस्थापक अध्यक्ष सुभाष बसवेकर के मार्गदर्शन में 31 जनवरी 2021 रविवार को नागपुर में केंद्रीय सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 विषय पर विभागीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई है . इस कार्यशाला मे महासंघ के राज्य कार्याध्यक्ष शेखऱ कोलते प्रशिक्षक रहेंगे.
इसमें सूचना का अधिकार आवेदन, अपिल, शिकायत, अपडेट लेना, कार्यालयीन पत्रव्यवहार , न्यायलयीन निर्णय, शासकीय नोटिफिकेशन, राज्य सूचना आयोग के निर्णय , कार्यकर्ताओ पर होने हमले तथा दर्ज होनेवाली झूठी शिकायते, इन विषयों पर प्रशिक्षण और मार्गदर्शन किया जाएगा. यह एकदिवसीय कार्यशाला सुबह 11 से 5 बजेत क दो सत्र में होकर इसका प्रवेश शुल्क 300 रु है.
सहभागी प्रशिक्षणार्थीओ को इस दौरान नाश्ता, भोजन, चाय तथा प्रशिक्षण का सहभाग प्रमाणपत्र प्रदान किया जायेगा. इस कार्यशाला में नागपुर , गोंदिया, भंडारा, चंद्रपुर, गडचिरोली और वर्धा जिले के इच्छुक नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता , शासकीय अधिकारी , विविध सार्वजनिक एवं सामाजिक संस्था के पदाधिकारी, पत्रकार, वकील, सूचना अधिकार कार्यकर्ता आदि सहभागी हो सकते. प्रशिक्षणार्थीओ को इस समय मास्क पहनना अनिवार्य है.
कार्यशाला आयोजक द्वारा कोविड-19 के गाइडलाईन का पालन किया जायेगा . प्रवेश शुल्क भरने और अन्य जानकारी के लिए कार्यशाला के आयोजक तथा जिल्हा सचिव आरिफ पटेल 9588474647 , सावनेर प्रचार प्रमुख राहुल सावजी 9922200828 और नागपुर के प्रचार प्रमुख पंचशील वालके 9326162536 से संपर्क कर सकते है.