त्रिनयन माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा स्वास्थ्य ही संपदा विषय की कार्यशाला
त्रिनयन माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा हमारे दैनिक जीवन में सेहत से जुड़ी परेशानीयां को नजर अंदाज करने के दुष्परिणाम और उन पर विजय पाने के उपायों पर एक कार्यक्रम लिया गया।इस कार्यक्रम कि प्रशिक्षिका सुप्रसिद्ध फिजियोथेरेपीस्ट डा.मेघा लड्ढा ने झूम के माध्यम से जुड़ी हुई सभी सखियों का मार्गदर्शन किया एवं गर्दन , कन्धे, कमर एवं घुटने की समस्याओं से संबंधित एक्सरसाइज लाइव करवाई।
हमारे खड़े होने का तरीका और बैठने की विधी तथा ऐसे बहुत सारे रोज़मर्रा के विषयों की बारिकियाँ उन्होंने समझाईं जिन्हें अपनी दिनचर्या में अपनाकर हम अपने जीवन का आनंद ले सकते हैं।
अध्यक्ष सुमन पचीसिया ने उपस्थित सभी साथियों का स्वागत किया, सचिव विद्या राठी ने आभार व्यक्त किया। कंचन चांडक, शिल्पा केला ने कार्यक्रम सफल बनाने के लिये अथक प्रयास किया। सवा सौ महिलाओं ने इस कार्यक्रम का लाभ उठाया। यह जानकारी प्रचार मंत्री माधुरी सारंडा ने दी।