शरद पवार के 80वे जन्मदिन पर राज्यभर में वर्चुअल रैली का आयोजन: गृहमंत्री अनिल देशमुख
नागपुर– राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार के 80वे जन्मदिन के मौके पर 12 दिसंबर शनिवार को सिविल लाइन स्थित वसंतराव देशपांडे सभागृह में वर्चुअल रैली के वीडियो द्वारा सीधे संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
इसमें विभागीय वक्ताओ में गृहमंत्री अनिल देशमुख, नाशिक से छगन भुजबळ, जलगांव से एकनाथ खडसे,ठाणे से जितेंद्र आव्हाड और बीड से धनंजय मुंडे मौजूद रहेंगे. यह जानकारी गुरुवार 10 दिसंबर को राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने पत्र परिषद में दी. इस दौरान पूर्व मंत्री रमेश बंग, पूर्व विधायक दीनानाथ पडोले,जिलाध्यक्ष अनिल अहिरकर समेत राष्ट्रवादी कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद थे.
इसके साथ ही शरद पवार के जन्मदिन पर राज्य में खून की कमी के चलते ब्लड टेस्ट और ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन समेत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी राज्य में किया जाएगा.