Video : ट्रांजिट सेंटर ने गड्डे में गिरे हिरण को बचाकर जंगल में छोड़ा
नागपुर– बेसा के घोगली गांव में एक नर हिरण टॉयलेट के सूखे गड्ढे में गिर गया था. जिसको ट्रांजिट सेंटर के रेस्क्यू टीम ने सही सलामत बाहर निकालकर उसकी जांच कर उसे तुरंत जंगल में छोड़ दिया. जानकारी के अनुसार सोमवार 21 दिसंबर को सुबह 6 बजे ट्रांजिट के कंट्रोल रूम में कॉल आया था की एक हिरण एक गड्डे में गिर गया है.
इसके बाद ट्रांजिट के वनरक्षक नारायण मुसले,वनमजदूर रवि मिटकरी, हेल्पर बंडू नागर और वाहनचालक विलास मंगर ने घटनास्थल पर पहुंचकर उसे किसी भी प्रकार की चोट लगे बिना, हिरण को उस गड्डे से बाहर निकाला. हिरण पूरी तरह से स्वस्थ था. डॉ. सय्यद बिलाल ने उसकी जांच की और उसे जंगल में मुक्त करने का निर्णय लिया. अंबाझरी के रिज़र्व फॉरेस्ट में डॉक्टरों की सलाह के अनुसार हिरण को छोड़ा गया.
इस दौरान डॉ. सय्यद बिलाल,पशु पर्यवेक्षक समीर नेवारे और अंबाझरी रिज़र्व फॉरेस्ट की वनरक्षक आरती भाकरे की मौजूदगी में इसको मुक्त किया गया है. अब तक इस उद्यान में रेस्क्यू कर उपचार किए गए ट्रांजिट सेंटर ने 6 हिरण मुक्त किए है.