नायलॉन मांजा के खिलाफ विविध संगठन महापौर से मिले
नागपुर – कल मंगलवार को नायलॉन मांजा से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई।इससे क्षुब्ध होकर आज बुधवार कुछ शिष्टमंडल महापौर दयाशंकर तिवारी से मुलाकात की।
इसके पूर्व आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की।
इन संगठनों में आम आदमी पार्टी और युवक कांग्रेस का शहर का शिष्टमंडल महापौर से मुलाकात कर पूर्णतः पाबंदी लगाने की मांग की। इस मामले पर महापौर तिवारी ने सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया।