महाराणा प्रताप को श्री राजपूत करणी सेना की आदरांजली
वाडी- महान प्रतापी राजा महाराणा प्रताप की 424 वि पुण्यतिथी पर श्री राजपूत करणी सेना दवारा भावभिनि श्रद्धांजली अर्पित की गई.
वडधामना के कार्यालय मे सम्पन्न इस पुण्यतिथी कार्यक्रम मे श्रीराजपुत करणी सेना के नागपूर ग्रामीण जिल्हाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने महाराणा प्रताप के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर पूजन किया.इस अवसर पर उपस्थित वाडी शहर अध्यक्ष सुष्मीत सिहं राजपूत, भाजपा ट्रान्सपोर्ट आघाडी के जिल्हाध्यक्ष मानसिंग ठाकूर,उत्तर भारतीय सभा के वाडी अध्यक्ष प्रवीण सिंह,सह पदाधिकारी संजय सिंह,सुनील सिंह,गुड्डू शाही,गोलू सिंह,दिनेश सिंह,प्रदीप सिंह ने भि पुष्प अर्पित कर अभिवादन किया.अवसर पर सभी ने महाराणा प्रताप के विचारो से समाज जागृती व कार्यक्रम संचलित करणे का मनोदय व्यक्त किया गया.