एनजीओ को टेंडर न देकर मनपा ने खुद ही शुरू किया श्वानों की नसबंदी अभियान
Representational Pic नागपुर: नागपुर महानगर पालिका की ओर से फिर एक बार श्वानों की नसबंदी की मुहीम चलाई गई है. इसी हफ्ते के सोमवार से भांडेवाडी के एनिमल शेल्टर होम में रोजाना श्वानों की नसबंदी की जा रही है....
कहां होगी शहर के श्वानों की नसबंदी, अब तक नहीं बनाये गए एबीसी सेंटर
File Pic नागपुर: शहर में आवारा श्वानों की जनसंख्या को नियंत्रित रखने के लिए नागपुर महानगर पालिका की ओर से श्वानों की नसबंदी की मुहीम शुरू की जा रही है. हालांकि इससे कुछ वर्ष पहले भी यह मुहीम शुरू की...