त्रिनयन द्वारा स्टाईल आईकोन वर्कशॉप
नागपुर: त्रिनयन माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा सही समय पर सही परिधान पहनकर स्टाइल आईकॉन बनने पर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मैं रांची की मशहूर बुटीक संचालिका श्रीमती सुचित्रा पचीसिया ने जूम प्लेटफार्म के माध्यम से जुड़ी सखियों को विभिन्न अवसरों जैसे शादी, पार्टी, धार्मिक अवसरों पर शालीन , खूबसूरत एवं व्यावहारिक परिधानों के चयन एवं उन्हें पहनने के तौर तरीकों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
प्रात्यक्षीक प्रदर्शन द्वारा सज्जित इस कार्यक्रम में प्रौढ़ महिलाओं के पहनावे के संबंध में भी विशेष टिप्स दिए गये । करीब ढाई सौ सखियों ने 2 घंटे चलने वाले इस कार्यक्रम का लाभ उठाया। अध्यक्षा सुमन पचीसिया ने उपस्थित सभी का स्वागत किया एवं सचिव विद्या राठी ने आभार व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम की संयोजिकाएँ सरोज चांडक एव नीलिमा लोया ने कार्यक्रम के सफलतार्थ अथक प्रयास किया। प्रचार मंत्री माधुरी सारंडा ने यह जानकारी दी।