लोहापुल शनि मंदिर में मौनी अमावस्या पर होगी श्री नवग्रह स्थापना होंगे विविध आयोजन
निःशुल्क मास्क वितरण शनिवार को
नागपुर: प्रतिवर्षानुसार बड़ी मौनी अमावस्या के उपलक्ष्य पर श्री नवग्रह स्थापना दिवस का आयोजन सीताबर्डी, लोहापुल स्थित प्राचीन शनिमंदिर में किया गया है. इस अवसर पर मंदिर में विविध विशेष अनुष्ठान आयोजित किए गए हैं.
पंडित ओम शर्मा ने बताया कि गुरूवार 11 फरवरी से 15 फरवरी तक विशेष पूजा अर्चना, श्री नवग्रह मनोकामना अखंड ज्योति, मूर्ति अभिषेक व नवग्रह शांति पाठ होगा. इस दौरान अखंड तेल व घी की ज्योति शनिदेव को अर्पित की जाएगी. उल्लेखनीय है कि कई वर्षों पश्चात मौनी अमावस्या के दिन मकर राशि में 6 ग्रहों की युति निर्माण हो रही है. इस युति से राशियों में उनके ग्रह स्थान के अनुसार फल प्राप्त होंगे.
इससे पूर्व शनिवार 30 जनवरी को मंदिर परिसर में कोरोना की जनजागृति के लिए निःशुल्क मास्क वितरण गणमान्यों की उपस्थिति में किया जाएगा. इच्छुक भक्त अधिक जानकारी के लिए पंडित ओम शर्मा से 9373102808 पर, पं. नंदलाल शर्मा व पं. सावन शर्मा से संपर्क कर सकते हैं.