मनपा क्षेत्र की आज से 9वी से लेकर 12वी तक की स्कूलें शुरू
नागपुर– आज 4 जनवरी से मनपा के सीमाक्षेत्र की 9वी से लेकर 12वी तक की स्कूलें खुल चुकी है.अब दिन में 4 घंटे ही पढ़ाया जाएगा. इंग्लिश, मैथ्स और साइंस सब्जेक्ट ही पढ़ाये जाने वाले है.
स्कूलों में प्रवेश स्कूलों के शिक्षकों, कर्मचारियो और विद्यार्थियों को ही रहेगा और अन्य बाहरी लोगों के स्कुल में आने पर पाबंदी रहेगी. विद्यार्थियों को स्कुल में भेजने से पहले पालकों से अनुमति लेना और वो भी लिखित में अनिवार्य है.
जानकारी के अनुसार हाईस्कूल और जूनियर कॉलेज की संख्या शहर में 593 है. इन स्कूलों में 9वी और 12वी क्लास तक पढ़नेवाले विद्यार्थियों की संख्या 1 लाख 32 हजार के करीब है.
शहर के 593 स्कूलों में हाईस्कूल और जूनियर कॉलेज के 5950 शिक्षक व् 3031 कर्मचारी है. इनमे से लगभग 60 प्रतिशत शिक्षक और कर्मचारियों का आरटीपीसीआर टेस्ट हो चूका है. बचे हुए को जल्द ही टेस्ट कराने के निर्देश दिए गए है.
मनपा के 25 हाईस्कूल और 4 जूनियर कॉलेज है.मनपा द्वारा संचालित स्कूलों के सभी शिक्षक और कर्मचारियों का आरटीपीसीआर टेस्ट हो चूका है.