मित्रमंडल के साथ सनोडिया गंगासागर रबाना
नागपुर – समाज सेवी संस्थाध्यक्ष टेकचंद सनोडिया अपने मान्यवर 28 मित्र मंडल सदस्यों के साथ गीतांजलि एक्सप्रेस से कोलकाता गंगासागर के लिए रबाना हुए। वे अलकनंदा, ब्रम्हपुत्रा, मंदाकिनीऔर भागीरथी गंगा संगम स्थित गंगासागर मे 14 जनवरी को गंगा स्नान के बाद सुवहः 10-30 बजे मातृ तर्पण,पितृ तर्पण,गुरु तर्पण के पश्चात गंगा पूजन हवनज्ञग मे भाग लेंगे।तत्पश्चात रात्रि 11 तक गंगा महाप्रसाद वितरण होगा।
उसी प्रकार 15 जनवरी को प्रातः 5 बजे से विविध आध्यात्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इस समारोह में देश के अनेक राज्यों से भक्तजनों के भजन मंडल भाग लेंगे।इस अवसर पर लाकडाऊन के नियमों का कडाई से पालन करते हुए सामाजिक दुरियां बनाये रखने की हिदायत दी गयी है।
मेला परिसर मे पश्चिम बंगाल शासन की तरफ से जगह-जगह तगडा पुलिस बंदोवत्स के साथ सैनेटाईजर का निरंतर छिड़काव किया जा रहा है।मेला मे सैकड़ो स्वास्थ्य शिबिरों मे रोग निदान व उपचार शुरू है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक बलराम सिंह ठाकुर, ठाकुरराम शाहू,दिलीपजी दीक्षित, अमरसिंह परिहार, रघुनन्दन शर्मा , मंगलप्रसाद शर्मा,जगतराम पाण्डेय,भैरवनाथ चटर्जी,नन्दन भट्टाचार्य,श्रीमती रेणुका मुखर्जी, देवराव पदमवार,श्रीमती राजेश्वरी अग्रवाल,पृथ्वीराज गोयल,नर्मदाप्रसाद मिश्रा, अजीतसिंह, रघुवीरसिंह, प्रा. सुश्री सुष्माजी तोमर,सुश्री नंदिनीजी शाहू,सुश्री राधिकाजी शाहू,चतुर्भुज पटेल, रामचंद्र मानकर,अमरलाल डेहरिया, डा रूपेश वर्मा, अधि गोविन्द शर्मा,बीरेन्द्रसिंह,रामाजी चंदेल,मुखत्यार पंजाबी आदि ने समारोह के सफलतार्थ बढ चढ़ कर हिस्सा लिया।