मोतीबाग मे गणतंत्र दिवस मनाया
नागपुर। मोतीबाग रेलवे कॉलोनी स्थित गणपति सेना उत्सव मंडल के प्रांगण में 72 वे गणतंत्र दिवस मनाया गया। प्रारंभ में डॉ प्रवीण डबली, वीरेंद्र झा व कॉलोनी की वरिष्ठ महिला श्रीमती कृष्णावेणी पटनायक द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
इस अवसर पर गणपति सेना उत्सव मंडल के अध्यक्ष दीपांकर पाल, गुरबचन सिंग खोखर, आय वेंकटरमण, वी पी राव, प्रकाश राव (गुंडुराव), राजेन्द्र यादव, परिमल यादव, मर्फी हरदे, गणेश कोतूलवर, आय रितेश, रामकृष्ण पटनायक, राकेश पंचबुधे, रंजीत साहनी, विजय कड़ाऊ सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।