नवनिर्वाचित विधायक वंजारी का पुलक मंच परिवार ने किया सम्मान
नागपुर : अखिल भारतीय पुलक जन चेतना मंच महावीर वार्ड नागपुर ने पदवीधर निर्वाचन क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक अभिजीत वंजारी का सम्मान किया.
श्री. वंजारी का शाल, श्रीफल, मोती की माला, मंच का दुपट्टा, पुष्पगुच्छ देकर राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मनोज बंड, शाखा अध्यक्ष शरद मचाले, अनंतकुमार शिवणकर, रमेश उदेपुरकर, नरेश मचाले, दिलीप सावलकर ने सम्मान किया. विशेष रूप से नागपुर शहर कांग्रेस अल्पसंख्यांक कमेटी शहर अध्यक्ष इर्शाद अली उपस्थित थे. राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मनोज बंड ने पुलक मंच परिवार के कार्याध्यक्ष मनोज बंड ने मंच के कार्यो की जानकारी श्री. वंजारी को दी.
श्री. वंजारी ने कहा मैं अभिभूत हूं, मैं हमेशा पुलक मंच परिवार के साथ हूं. जो कार्य आप कहेंगे सेवा में रहूंगा. संचालन रमेश उदेपुरकर ने किया.