नेकी की दीवार का उद्घाटन
नागपुर: अखंड भारत विचार मंच की ओर से पश्चिम नागपुर के इलाकों में नेकी की दीवार उपक्रम आरंभ किया जा रहा है. इसी श्रृंखला में मानकापुर में नेकी की दीवार का उद्घाटन संस्था अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के हाथों किया गया.
इस अवसर पर सिंह ने कहा कि कुछ लोगों को जरूरत होने पर भी वे संकोचवश बोल नहीं पाते. वहीं कुछ के पास आवश्यकता से ज्यादा होता है. इन्हीं दोनों वर्गों को जोड़ने का कार्य यह नेकी की दीवार कर रही है.
इस दीवार को पश्चिम नागपुर के लगभग सभी इलाकों में बनाए जाने का संकल्प उन्होंने दोहराया. उद्घाटन के अवसर पर संस्था के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे. संगठन के सभी कार्यकर्ता सफलता के लिए प्रयासरत हैं.