चेंबर एवं YES Bank के संयुक्त तत्वाधान में सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यमियों हेतु सेमिनार आयोजित
विदर्भ के 13 लाख व्यापारियों की अग्रणी व शीर्ष संस्था नाग विदर्भ चेंबर आॅफ काॅमर्स एवं YES Bank के संयुक्त तत्वाधान में दि. 23.01.2021 को चेंबर सभागृह में सूक्ष्म, लघु व मध्यम व्यापारियों हेतु सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में YES Bank के वरिष्ठ प्रबंधक श्री सोनजीू शर्मा, उपाध्यक्ष श्री निपेन्द्रसिंगजी, श्री अब्दुलभाई रिझवान, वरिष्ठ प्रबंधक श्री सुनिलजी पत्की व उनकी टीम के साथ उपस्थित थे।
चेंबर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री अर्जुनदास आहुजा ने श्री सोनूजी शर्मा (वरिष्ठ प्रबंधक, YES Bank) व श्री निपेन्द्रसिंगजी (उपाध्यक्ष, YES Bank), अब्दुलभाई रिझवान (वरिष्ठ प्रबंधक, YES Bank) का, उपाध्यक्ष श्री संजय के. अग्रवाल ने सुनिलजी पत्की (वरिष्ठ प्रबंधक, YES Bank) का एवं कोषाध्यक्ष श्री सचिन पुनियानी ने श्री आशीषजी जोटिंग (वरिष्ठ प्रबंधक, YES Bank) का दुपट्टा व सेनेटाइजर देकर स्वागत-सत्कार किया।
चेंबर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री अर्जुनदास आहुजा ने अपने में संबोधन में कहा कि चेंबर विदर्भ क्षेत्र की व्यापारिक गतिविधियों का केन्द्र रहा है। चेंबर ने हमेशा ही व्यापारिक हितों के साथ-साथ जनमानस के हितार्थ कार्य किया है। विदर्भ के व्यापारिक मुद्दों को हल करने की चुनौती का सामना चेंबर के पदाधिकारियों ने आरंभिक काल से ही जोर-शोर से किया है। सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग का भारत की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान है। यस बैंक भारत की अग्रगण्य बैंको में से एक है तथा यह बैंक सुक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग के लिये देश की कई ईकाईयों को मजबूत करने का पूरा प्रयास काफी वर्षो से करती आ रही है।
वर्तमान कोरोना काल में व्यापारी वर्ग को तरल पूंजी का काफी अभाव महसूस हो रहा है। व्यापारियों को ऋण प्राप्त करने सुगमता हो इसके लिये यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
YES Bank के वरिष्ठ प्रबंधक श्री सोनूजी शर्मा ने व्यापारियों को विस्तृत चर्चा करते हुये कहा कि उनके बैंक वर्तमान समय में व्यापारियों की आवश्यकता के अनुसार ऋण संबंधी नियमों व सुविधाओं में बदलाव किये गये है हमनें “व्यापारियों की नई उड़ान ही बैंक की नई जिम्मेदारी” नामक कार्यक्रम तैयार किया है। चेंबर के अध्यक्ष श्री अर्जुनदास आहुजा ने रिबन काटकर उसका उद्घाटन किया। श्री सोनूजी शर्मा ने पाॅवर पाइंट प्रेजेन्टेशन द्वारा व्यापारियों को जानकारी देते हुये कहा कि बैंक ने ऋण संबंधी Barrow, Partner, Protection, Simplify & Saving के मुख्य बिन्दुओं के आधार बदलाव किये है। श्री अब्दुलभाई रिझवान व श्री सुनिलजी पत्की ने सदस्यों को उपरोक्त बिन्दुओं की विस्तृत जानकारी दी। सी.ए. श्री दर्शनजी पटेल ने मुंबई से व्यापारियों को ऋण हेतु जी.एस.टी. व टैक्सेशन पर आॅनलाइन मार्गदर्शन किया।
YES Bank के वरिष्ठ प्रबंधक श्री सोनूजी शर्मा व उनकी टीम ने सभी सदस्यों के सवालों का सहजता एवं सरलता के साथ जवाब दियां चेंबर के सचिव श्री रामअवतार तोतला ने वरिष्ठ प्रबंधक श्री सोनजीू शर्मा, उपाध्यक्ष श्री निपेन्द्रसिंगजी, श्री अब्दुलभाई रिझवान, वरिष्ठ प्रबंधक श्री सुनिलजी पत्की व उनकी टीम का व्यापारियों को ऋण संबंधी विस्तृत जानकारी देने हेतु धन्यवाद दिया एवं कहा कि चेंबर का मुख्य उद्देश्य हमारे व्यापारी भाईयों को शासन-प्रशासन से हो रही परेशानियों को दुर करवाना है, ताकि वे अधिकत्तम ध्यान व्यापार में देकर देश की आर्थिक व्यवस्था को मजबुत कर सके। सभी व्यापारियों भाईयों ने इस कार्यक्रम का लाभ लेते हुये अपने व्यापार का विकास करना चाहिये।
कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन चेंबर के सचिव श्री रामअवतार तोतला ने किया तथा YES Bank के श्री नयनजी पंचवटीकर ने उसमें सहयोग किया।
इस अवसर पर प्रमुखता से चेंबर के सर्वश्री – उपाध्यक्ष – अर्जुनदास आहुजा, संजय के. अग्रवाल, सचिव – रामअवतार तोतला, कोषाध्यक्ष – सचिन पुनियानी, सहसचिव – शब्बार शाकिर, स्वप्निल अहिरकर, चेंबर के चंदुमल अमेसर, अभय अग्रवाल, मनोज लटुरिया, मोहन चोईथानी, नारायण तोष्णीवाल, नटवर पटेल, प्रभाकर देशमुख, सुर्यकांत अग्रवाल, मधुर बंग, शंकर सुंगध, गोपीकिसन सोनी, राजेश अग्रवाल, राकेश आहुजा, रवि किसनपुरिया, विजय केवल रामानी, आशीष अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, योगेश भोजवानी, भाऊराव कोकणे व आशिष धांडे व सदस्य उपस्थित थे।
उपरोक्त प्रेस विज्ञप्ति द्वारा सचिव श्री रामअवतार तोतला ने दी।