मुख्य आयकर आयुक्त श्रीमती रूबी श्रीवास्तव का चेंबर द्वारा सत्कार
विदर्भ के 13 लाख व्यापारियों की अग्रणी व शीर्ष संस्था नाग विदर्भ चेंबर आॅफ काॅमर्स के अध्यक्ष श्री अश्विन मेहाड़िया के नेतृत्व में चेंबर के पदाधिकारियों ने नागपुर की प्रिंसिपल चीफ कमीश्नर, श्रीमती रूबीजी श्रीवास्तव से मुलाकात कर, उन्हें नागपुर में नियुक्ती पर हार्दिक बधाई दी एवं अभिनंदन किया।
अध्यक्ष श्री अश्विन मेहाड़िया ने चेंबर की ओर से प्रिंसिपल चीफ कमीश्नर श्रीमती रूबीजी श्रीवास्तव का दुपट्टा, पुष्पगुच्छ व चेंबर की अमृत महोत्सव स्मरणिका ‘अमृतपुष्प’ देकर स्वागत किया एवं कहा कि हमें पुर्ण विश्वास है कि आपके मधुर स्वभाव एवं मामलों का त्वरीत निपटारा करने की कार्यशैली से आपके कार्यकाल में नागपुर के व्यापारियों को आयकर विभाग का सहयोग प्राप्त होगा एवं व्यापारियों के आयकर के लंबित मामले कानुनी प्रक्रिया के तहत शीघ्र हल किये जायेगें।
चेंबर के सचिव श्री रामअवतार तोतला ने निवेदन करते हुये कहा कि कोरोना महामारी के प्रार्दुभाव को देखते हुये “विवाद से विश्वास” योजना की अंतिम तारीख बढ़ायी जाने चाहिये, ताकि व्यापारी अपने आयकर के लंबित मामलों का निपटारा कर सके।
चेंबर की प्रत्यक्ष कर उपसमिती के संयोजक श्री संदीपजी जोटवानी ने आयकर के अनुपालन में आ रही परेशानियों की जानकारी दी। उन्होंने जी.एस.टी., आर.ओ.सी., चैरिटी कमीश्नर व कई अन्य विभागों के रिर्टन भरने की अंतिम तारीख 31/12/2020 होने से, आयकर रिर्टन फाइल की अंतिम तारीख आगे बढ़ाने का निवेदन किया।
श्रीमती रूबीजी श्रीवास्तव महोदया ने चेंबर द्वारा उनका स्वागत करने के लिये धन्यवाद दिया एवं कहा कि व्यापारियों की आयकर से संबंधित परेशानियों को दुर करने में आयकर विभाग द्वारा हरसंभव मदद की जायेगी तथा उन्होंने सभी व्यापारियों से “विवाद से विश्वास” योजना का लाभ लेने की अपील की।
श्री अश्विन मेहाड़िया के साथ चेंबर के सभी पदाधिकारियों नेे विस्तृत चर्चा में भाग लिया।
इस अवसर चेंबर सर्वश्री – अध्यक्ष – अश्विन मेहाड़िया, उपाध्यक्ष – संजय के. अग्रवाल, सचिव – रामअवतार तोतला, कोषाध्यक्ष – सचिन पुनियानी, सहसचिव – शब्बार शाकिर, प्रत्यक्ष कर उपसमिती की संयोजक – संदीप जोटवानी एवं विधान अग्रवाल उपस्थित थे।
उपरोक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति द्वारा सचिव रामअवतार तोतला ने दी।