एनजीओ को मिला राष्ट्रीय महावीर अवार्ड
तमिलनाडु के राज्यपाल ने किया सम्मान
सौंसर -सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए ग्रामीण आदिवासी समाज विकास संस्थान को भगवान महावीर फाउंडेशन द्वारा प्रतिष्ठित राष्ट्रीय महावीर अवार्ड से सम्मानित किया गया। चेन्नई में आयोजित कार्यक्रम में तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने संस्था संस्थापक श्यामराव धवले को अवार्ड देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर सेबी के पूर्व अध्यक्ष, पद्म भूषण डी.आर मेहता, रिजर्व बैंक के संचालक एस गुरुमूर्ति, महावीर फाउंडेशन के संस्थापक सुगलचंद जैन प्रमुखता से उपस्थित थे। महावीर अवार्ड देश में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले व्यक्तियो और संस्थाओं को दिया जाता हैं। सौंसर,पांढुर्णा क्षेत्र और छतीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में दिव्यांगों और मानसिक रोगियों के लिए किए जा रहे सेवाभावी कार्यो के लिए ग्रामीण आदिवासी समाज विकास संस्थान यह अवार्ड प्रदान किया गया।
संस्था द्वारा सौंसर ,पांढुर्णा विकासखंड और छतीसगढ़ के सुकमा जिले में दिव्यांगजनो के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य किए जा रहे हैं। संस्था के प्रयास से सैकड़ो दिव्यांगजन आत्मनिर्भर होकर जीवन जी रहे हैं। संस्था ने कई मानसिक रोगियों को उनके परिवार से भी मिलाया हैं। संस्था को पूर्व में भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका हैं। संस्था ने कोरोना महामारी के दौरान विगत 7 महिनो तक दिव्यांगजनों और जरुरतमंदो को राशन सामग्री और आवश्यक दवाईया वितरित की। संस्था ने छिंदवाड़ा और सुकमा जिले के सरकारी कोविड अस्पतालों के लिए 400 पीपीई किट भी भेंट की।