नवनियुक्त महापौर व उपमहापौर ने किया स्मृति मंदीर का दौरा
नागपुर: म.न.पा. के नवनियुक्त महापौर दयाशंकर तिवारी व उपमहापौर मनीषा धावडे ने बुधवार को रेशिमबाग स्मृती मंदीर में जाकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ.
हेडगेवार व द्वितीय सरसंघचालक गोलवलकर गुरुजी के दर्शन कर उनका अभिवादन किया.
इस दौरान स्थायी समिति के सभापति विजय (पिंटू) झलके, सत्तापक्ष नेता संदीप जाधव, दिव्या धुरडे, देवेन्द्र दस्तुरे आदि मनपा पदाधिकारी उपस्थित थे.