राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया
नागपुर– मंगलवार 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती निमित्त राष्ट्रीय युवा दिवस उपलक्ष्य में स्वामी जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रीय युवा सप्ताह की शुरुवात आरटिई एक्शन कमिटी के चेयरमैन मोहम्मद शाहिद शरीफ़ द्वारा कि गई.
राष्ट्रीय युवा सप्ताह विभिन्न प्रतियोगिताओं ऑनलाइन के माध्यम से चलाया जाएगा. युवाओं से जुड़ी हुई गतिविधियों और भौगोलिक समन्वय आदि का समावेश रहेगा.
कार्यक्रम का आयोजन आरटीई पैरेंट कमिटी के माध्यम से किया गया. जिसमें कार्यक्रम का संचालन विजय कोंडेवार ने किया और कार्यक्रम के समन्वयक
साजिद शाकिर,सुमित सांगगोले तथा कार्यक्रम में उपस्थित दीपाली इंग्ले,मोनू चोपड़े,फ़रहद शेख़ ,रुखसार सैयद,फ़हीम ख़ान ,प्रशांत भेंडे ,उपासना शर्मा ,पूजा उमक आदि पालक उपस्थित थे.