नागपुर के कर्मचारियों ने ड्रेस कोड नियम का किया समर्थन
नागपुर- सरकारी ऑफिस में कर्मचारियों द्वारा जींस, टी शर्ट और स्लीपर पहनने पर राज्य सरकार ने रोक लगायी है और इसको लेकर नोटिफिकेशन भी जारी किया है. इसको लेकर राज्य सरकार के इस निर्णय का नागपुर के सरकारी कर्मचारी संघटनाओ ने समर्थन किया है. कर्मचारियों का कहना है की इस नियम का असर काम पर भी सकारत्मक ही होगा.
नोटिफिकेशन में कहा गया है की रंगबिरंगी और विचित्र पहनावा न हो, इसके साथ ही हफ्ते में एक दिन शुक्रवार को खादी पहनने के लिए भी कहा गया है.
महिला कर्मचारी और अधिकारियो को सैंडल, शूज, और चप्पल तो वही पुरुष अधिकारी और कर्मचारियों को बूट और सैंडल पहनने के लिए कहा गया है. राज्य सरकार ने केवल नोटिफिकेशन जारी किया है. किसी पर भी कार्रवाई करने का इसमें उल्लेख नहीं है. लेकिन कार्यालय डिसिप्लिन को लेकर यह सूचनाएं महत्वपूर्ण है.