भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री जयप्रकाश गुप्ता केन्द्रिय खादी और ग्रामोद्योग आयोग के केन्द्रिय सदस्य नियुक्त
केन्द्रिय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्री श्री नितीनजी गडकरी के निर्देश पर सूक्ष्म , लघु और मध्यम उद्योग मंत्रालय , भारत सरकार ने भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री जयप्रकाश गुप्ता की केन्द्रिय खादी और ग्रामोद्योग आयोग के केन्द्रिय सदस्य पद पर नियुक्ती की हैं ।
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगो को बढ़ावा देने व एमएसएमई के उत्कृष्ट उत्पादनो को तकनीकी व मार्केटिंग हेतू बेहतर बनाने के प्रयासो के साथ ही आत्मनिर्भर भारत को सशक्त बनाने मे योगदान हेतू उन्हें यह जिम्मेदारी प्रदान की गई हैं ।
श्री गुप्ता गत् ४६ वर्षो से सामाजिक राजनितीक , शैक्षणिक व सांस्कृतिक श्रेत्र मे सक्रिय है व भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के कार्यकारी सदस्य व खासदार सांस्कृतिक महोत्सव समिती के सचिव है साथ ही नागपूर सुधार प्रन्यास NIT के ट्रस्टी, नागपूर महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण NMRDA के कार्यकारी सदस्य रहे चुके है साथ ही केन्द्रिय व राज्यस्तरीय कई महत्वपूर्ण शासकीय समितीयो पर कार्य का अनुभव हैं ।
श्री गुप्ता ने इस जिम्मेदारी हेतू माननीय श्री नितीनजी गडकरी का हार्दिक आभार माना व उन्हे पुरी निष्ठा व लगन से जिम्मेदारी का निर्वाह करने का विश्वास दिलाया , साथ ही सभी केन्द्रिय नेतृत्व व महाराष्ट्र के पुर्व मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडनवीस , पुर्व पालकमंत्री श्री चन्द्रशेखर बावनकुळे , पुर्व राज्यसभा सदस्य श्री अजय संचेती, विदर्भ के संगठन मंत्री डाॅ उपेन्द्र कोठेकर , नागपूर के भाजपा अध्यक्ष श्री प्रविण दटके का आभार माना , महापौर श्री दयाशंकर तिवारी, राज्यसभा सदस्य डाॅ विकास महात्मे, विधायक श्री कृष्णा खोपड़े, श्री गिरीश व्यास, श्री विकास कुंभारे , श्री मोहन मते, श्री परिणय फुके, पुर्व विधायक श्री सुधाकर देशमुख, श्री अनिल सोले, डाॅ मिलिंद माने, श्री सुधाकर कोल्हे , श्री संदीप जोशी सभी नेताओं व पदाधिकारीयों ने नियुक्ती पर अभिनंदन किया ।