IUML प्रतिनिधिमंडल मिला पालकमंत्री से,सौंपा विविध मांगों का ज्ञापन
नागपुर – विगत दिनों IUML महाराष्ट्र इकाई का प्रतिनिधिमंडल नागपुर जिले के पालकमंत्री व राज्य के ऊर्जा मंत्री डॉक्टर नितिन राऊत से मुलाकात कर शहर से जुड़ी विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपा गया.
शिष्टमंडल में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के प्रदेश अध्यक्ष असलम खान मुल्ला,मुस्लिम लीग नागपुर शहर अध्यक्ष शमीम सादिक,नागपुर IUML के महासचिव गुलाम नबी,मुर्तुजा (मोहसिन) खान साहब (उपाध्यक्ष IUML नागपुर), शेख सादिक साहब (सह-सचिव IUML नागपुर), काज़ी रियाज़ुद्दीन साहब (वरिष्ठ कार्यकारी सदस्य IUML नागपुर), मोहम्मद ज़ियाउद्दीन साहब (वरिष्ठ कार्यकारी सदस्य IUML नागपुर), जुबेर खान (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष – मुस्लिम यूथ लीग), नवाज़ शरीफ़ (अध्यक्ष MSF महाराष्ट्र) आदि उपस्थित थे.
इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के शिष्टमंडल ने पालकमंत्री राऊत के समक्ष मांग रखी कि
1) महाराष्ट्र में शिक्षा और नौकरियों में मुसलमानों के लिए आरक्षण जल्द से जल्द लागू किया जाए।
2) अल्पसंख्यक क्षेत्रों के विकास के लिए विशेष निधि का प्रावधान महाराष्ट्र सरकार द्वारा किया जाए।
3) बुनकरों के लिए नागपुर में हैण्डलूम व पावरलूम मार्केट् (हब) बनाया जाए और महाराष्ट्र में बुनकरों के विकास के लिए बिजली आदि में सब्सिडी दी जाए।
4) आसी नगर चौक टेका नागपुर स्थित इस्लामीक कल्चर सेंटर का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करके जनता के लिए शुरु किया जाए।
5) आसी नगर चौक टेका नागपुर स्थित प्रस्तावित शादी हॉल का निर्माण काम जल्द से जल्द शुरू किया जाए।