इंटक ने नवनिर्वाचित संगठन सचिव का हुआ सत्कार
– दिल्ली में आयोजित फेडरेशन की बैठक में भाग लेने के लिए सुनील तिवारी संग रवाना
नागपुर : गत माह रांची(झारखंड) में इंटक का महाधिवेशन हुआ था,जहाँ राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन किया गया.इस कार्यकारिणी में वेकोलि क्षेत्र में सक्रिय आबिद हुसेन को राष्ट्रीय संगठन सचिव पद के लिए चयन किया गया.
इस उपलब्धि पर वणी के वरिष्ठ विधायक वामनराव कासावार ने प्रथम नगरागमन पर आबिद हुसेन का सत्कार किया।इसके साथ ही स्थानीय इंटक से जुड़े सदस्यों ने भी एक कार्यक्रम के तहत उनका स्वागत-सत्कार किया।
इन्होंने WCL के खदानों में चल रही गैरकानूनी कृत्यों को वेकोलि प्रबंधन और समक्ष CBI,CVC सह CVO का ध्यानाकर्षण करवाया।जिसको गंभीरता से लेते हुए प्रबंधन ने गंभीर कदम उठाए।
वे आज इंटक की दिल्ली में आयोजित फेडरेशन की अहम् बैठक में शामिल होने के लिए सहयोगी संगठन सचिव सुनील तिवारी संग दिल्ली के लिए रवाना हो गए.वहां से लौटने के बाद इंटक का शिष्टमंडल WCL के नए CMD मनोज कुमार से मुलाकात करेगा।